IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच,मोहम्मद शमी की शानदार बल्लेबाजी

लॉर्ड्स टेस्ट मैच (Lords Test) का आखिरी दिन के पहले सत्र में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी की है और टीम के स्कोर को 283 रन पर पहुंचा दिया है. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत की बढ़त अब 256 रनों की हो गई है.आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया है. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा है.

इस समय भारत के पास 244 रन की बढ़त है. क्रीज पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 50 रनों की अहम साझेदारी हो गई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *