उत्तर बस्तर कांकेर : जिले में जल संरक्षण को मिलेगी नई दिशा

08 मई से शुरू होगा जल संरक्षण महाअभियान

उत्तर बस्तर कांकेर 07 मई 2025

जल संरक्षण को लेकर जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत ‘‘सबके जुबानी-बचाबो पानी’’ महाभियान के तहत कांकेर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमाली में 08 मई से प्रारंभ किया जाएगा। इसमें संबंधित विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जायेगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस अभियान के तहत् पारंपरिक जल स्त्रोंतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संग्रहण और भू-जल स्तर को पुनः स्थापित करने हेतु प्रत्येक पंचायत में जल संरक्षण पर शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली, पोखर, तालाब एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई, पुनर्भरण हेतु श्रमदान से नवीनीकरण तथा वर्षाजल संग्रहण हेतु एक-एक रिचार्ज पीट श्रमदान से तैयार करवाना व ग्रेवाटर प्रबंधन के लिए स्थल का चयन किया जाएगा। इस अभियान में जिले के हर ग्राम पंचायत में 09 से 25 मई तक जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, पंच, वरिष्ठ नागरिक एवं समस्त ग्रामवासी तथा मनरेगा, बिहान स्वच्छ भारत मिशन, जल संसाधन, पीएचई विभाग के भागीदारी से जल संचयन की योजनाएं बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *