गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : सुशासन तिहार के तीसरे चरण का पहला समाधान शिविर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्ती में आयोजित

कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीणों कों दी गई उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 05 मई 2025

सुशासन तिहार के तीसरे चरण का पहला समाधान शिविर सोमवार को गौरेला विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत बस्ती में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा एवं जनपद अध्यक्ष गौरेला श्री शिवनाथ बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल सात पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। समाधान शिविर में सभी विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी अपने विभागीय स्टाल के साथ उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की विस्तार से जानकारी दी। इस समाधान शिविर में बस्ती, बगरा, टीकरखुर्द, आमगांव, पुटा, लमना एवं कोटमीखुर्द पंचायतों के ग्रामीणों से कुल 863 आवेदन प्राप्त होने और उनके निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, वन अधिकार पत्र, फौती, बटवारा, नामांतरण, अहाता निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, महतारी वंदन योजना का लाभ, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मनरेगा के तहत भूमि सुधार, कुआं, डबरी, पशु शेड, सीसी रोड, मिट्टी-मुरूम रोड, नाली, पुलिया आदि मांग शामिल है।
कलेक्टर श्रीमती मंडावी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का मैदानी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने तीन चरणों में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 25 आवेदन फौती से संबंधित है, जिसका प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, ईश्तहार प्रकाशन के बाद इनका निराकरण हो जाएगा। बकरी पालन, मुर्गी पालन के लिए जिले को लक्ष्य प्राप्त होते हुए पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा। आवास के लिए सर्वे चल रहा है, इसका भी निराकरण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसी रोड, सड़क, पुलिया आदि कार्यों को जिले की कार्य योजना में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने समाधान शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को उपस्थित होकर अपने आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त करने आग्रह किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सुशासन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत हर व्यक्ति, हर गरीब, हर किसान को योजना का लाभ मिल रहा है और हर गांव की समस्या का समाधान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुशासन तिहार के दौरान लोगों से उनकी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों के समाधान के लिए आवेदन प्राप्त किए गए हैं और उसके निराकरण की जानकारी समाधान शिविरों में दिया जा रहा है। शिविर स्थल पर एक हितग्राही को ऋण पुस्तिका, एक हितग्राही को वन अधिकार पत्र और एक हितग्राही को विद्युत कनेक्शन के लिए जल उपलब्धता प्रमाण पत्र दिया गया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों एवं द्वितीय चरण में किए गए निराकरण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों से प्रापत आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इस समाधान शिविर में आवेदनों के निराकरण से असंतुष्ट हैं का एक भी हितग्राही सामने नहीं आया है। शिविर में एसडीएम पेण्ड्रारोड सुश्री ऋचा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्री पवन पैकरा, कलस्टर में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच, गणमान्य नागरिक सर्वश्री लालजी यादव, बृजलाल सिंह राठौर, छोटेलाल सोनी, लूसन सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed