सूरजपुर : सुशासन तिहार 2025: जरूरतमंदों को समाज कल्याण विभाग ने प्रदाय की सहायक उपकरणें

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत सूरजपुर जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सहायताएं प्रदान की गईं।
जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम अगस्तपुर निवासी श्री अंबिका प्रसाद राजवाड़े (पिता श्री उजीत राम), जो कि 55ः अस्थि बाधित हैं, ने सुशासन तिहार के अंतर्गत ट्रायसिकल हेतु आवेदन किया था। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें ट्रायसिकल प्रदान किया गया।
इसी क्रम में ग्राम भैयाथान, रजवारीपारा के 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक श्री गोविन्द राम (पिता श्री भानसाय), जो श्रवण बाधित हैं, को जिला अस्पताल सूरजपुर में कान की जांच के उपरांत आज कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया।
इसके अलावा आज समाज कल्याण विभाग ने ग्राम जमदाई निवासी श्री तोता राम (पिता श्री बाल रूप) को व्हील चेयर तथा 80 वर्षीय अतिवृद्ध श्री देवधारी यादव को श्रवण यंत्र प्रदान किया।