नारायणपुर : कलेक्टर ने किया कोहकामेटा और किहकाड़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और आश्रम छात्रावासो का औचक निरीक्षण

कोहकामेटा में निर्माणाधीन दो सौ सीटर कन्या आश्रम को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश

नारायणपुर, 21 मार्च 2025

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो ने अबूझमाड़ क्षेत्र के कोहकामेटा और किहकाड़ के आश्रम छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, निर्माणाधीन दो सौ सीटर कन्या आश्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कोहकामेटा स्थित बालक छात्रावास, स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों से शिक्षा की गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ममगाईं ने पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास के साफ-सफाई विद्यार्थियों को दिए जाने वाली भोजन, नास्ता और लाईट पंखे, शुद्ध पेयजल और शौचालय की साफ-सफाई संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास के बच्चों से जानकारी लेते हुए शुद्ध पेयजल भोजन साग सब्जी संबंधी जानकारी लेते हुए छात्रावास अधीक्षक को सभी व्यवस्था समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कोहकामेटा के शासकीय स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि बेहतर पढ़ाई कर जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्कूल के प्रचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल की साफ-सफाई बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करते हुए मरीजों को प्रतिदिन दिए जाने वाली दवाईयों और संस्थागत प्रसव संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कोहकामेटा में निर्माणाधीन दो सौ सीटर कन्या आश्रम का जायजा लेते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ममगाईं एवं जिला पंचायत सीईओ खलखो के द्वारा कोहकामेटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं, बिजली, पानी, औसतन वाले मरीजों की जानकारी लेते हुए विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने मेडिकल स्टाफ को अनिवार्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कोहकामेटा के निरीक्षण पश्चात् कलेक्टर ने किहकाड़ के बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बच्चों की जानाकरी लेते हुए शौचालय, बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। आश्रम में मौजूद बच्चों से बातचीत करते हुए समस्या संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने उनकी समस्याओं के समाधान करने लिए तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार चिराग रामटेके मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed