बलरामपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी- कलेक्टर

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी- कलेक्टर

मौसमी बीमारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हो पेयजल की समुचित व्यवस्था

समय सीमा की बैठक सम्पन्न

बलरामपुर 12 मार्च 2025/

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं दूरूस्त किये जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते हुए सुचारू रूप से संचालन, शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, बच्चों की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था, बच्चों के पोषण-आहार, मेन्यू के अनुसार गरम भोजन की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था दूरूस्त करायें। कलेक्टर श्री कटारा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में बालवाड़ी के बेहतर संचालन और सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि बालवाड़ी के माध्यम से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में मदद मिलेगी। कलेक्टर श्री कटारा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास निर्माण में तेजी लाते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीवीटीजी बसाहटों में पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवासों में विशेष रूचि लेते हुए निर्माणाधीन आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने राशन दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिले के वनांचल क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए सभी हितग्राहियों को निर्धारित समय में राशन वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि राशन संबंधित समस्या आने पर तत्काल निराकरण करें। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने जिले में पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू एवं सुनिश्चित रहे, इसके लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी सतत निगरानी रखे। ऐसे दूरस्थ पाट क्षेत्र जहां पानी की उपलब्धता कम होती है उन क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कार्य कर अधिक से अधिक कुआं करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने बदलते मौसम के दृष्टिगत मौसमी बीमारियों के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाइयों की उपलब्धता व समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने जिले के दूरस्थ बसाहटों में शिविर के माध्यम से प्रभावी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड, वय वंदन कार्ड बनाने के लिए सुगम स्थान पर शिविर लगाने को कहा। साथ ही असहाय वृद्धजन के घर-घर जाकर वय वंदन कार्ड बनाने के निर्देश भी दिये। जिससे कोई भी वृद्धजन वय वंदन कार्ड से वंचित ना हो।कलेक्टर ने जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने जिले में साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने की बात कहते हुए कहा कि साक्षरता एक व्यक्ति के लिए बेहतर आजीविका एवं अवसरों तक पहुंचने हेतु जरूरी है। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर. एस. लाल तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *