गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण और समूह की महिलाओं द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली

निर्माणाधीन पीएम आवासों को 30 मार्च तक पूर्ण कराने जनपद सीईओ को दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 मार्च 2025

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने रविवार को जनपद पंचायत पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत कुदरी, कुडकई, विशेषरा, भाडी एवं बारीउमराव का भ्रमण कर विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति और समूह की महिलाओं द्वारा संचालित आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम कुदरी में बनाये जा रहे बेस्ट मैनेजमेंट और ग्राम बारीउमराव में बनाए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट का निरीक्षण किया तथा दोनों इकाईयों के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर तत्काल चालू कराने जनपद सीईओ पेण्ड्रा श्रीमती नम्रता शर्मा को निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम विशेषरा एवं अन्य ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों को भी 30 मार्च तक पूर्ण कराने जनपद सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा सब्जी बाड़ी, डेयरी, मुर्गी पालन, मनहारी, किराना, चूड़ी व्यवसाय आदि की भी जानकारी ली।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति दीदी योजना के तहत श्रीशिवाय स्वसहायता समूह की महिला श्रीमती रंजना कौशिक जो कि लखपति दीदी क्लब में शामिल है, उनके द्वारा बैंक से 1 लाख का लोन एवं क्लस्टर से 10 हजार सामुदायिक निवेश निधि से मनहारी-चूड़ी व्यवसाय चला रही है से मिले। इसके साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किराना दुकान का अवलोकन किया और उनके मेहनत की सराहना की। उन्होंने ग्राम विशेषरा में नारीशक्ति समूह की लखपति दीदी राजमती सिंह द्वारा की जा रही सब्जी बाड़ी का अवलोकन किया। राजमति ने बताया कि वे सामुदायिक निवेश निधि एवं बैंक लोन लेकर मलचिंग पद्धति से सब्जी बाड़ी कर रही है तथा वर्तमान में ककडी एवं टमाटर की खेती से 3 से 5 हजार रूपए प्रतिदिन बिक्री कर रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम भाड़ी में जय मां संतोषी स्वसहायता समूह की लखपति दीदी श्रीमती सुमन वाकरे द्वारा मुर्गीपालन और कुड़कई में समूह की महिला द्वारा डेयरी व्यवसाय का अवलोकन किया। श्रीमती सुमन ने मुर्गीपालन से 25 हजार रूपए मासिक आय प्राप्त होने और कुड़कई में समूह की महिला ने 25 से 30 हजार रूपए मासिक आय प्राप्त होने की जानकारी दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान जिला मिशन प्रबंधक आजीविका दुर्गाशंकर सोनी, मनरेगा एपीओ यशवंत बघेल, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन संदीप तिवारी, ब्लाक मिशन प्रबंधक सुश्री मंदाकिनी कौशरिया एवं पीआरपी तकनीकी सहायक मनरेगा गिरवर प्रसाद साहू उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *