शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर के सामने ठोका शतक, सेंचुरी जमाते ही सिर झुकाकर फैन्स को किया सलाम,

Shubman Gill Sachin Tendulkar: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए काफी यादगार रहा. इस मैच मैं भारत ने कीवी टीम को 168 रन से हरा दिया

Shubman Gill Sachin Tendulkar: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए काफी यादगार रहा. इस मैच मैं भारत ने कीवी टीम को 168 रन से हरा दिया. भारत की जीत में गिल ने धमाकेदार शतक 126 रन बनाए. यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक था. सबसे बड़ी बात ये रही कि गिल अब T20I में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछले साल एशिया कप टी-20 में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी. अब गिल ने कीवी टीम के खिलाफ अहमदाबाद में 126 रन की पारी खेलकर किंग कोहली के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

अपनी पारी में गिल ने 63 गेंद का सामना किया जिसमें 7 छक्के और 12 चौके लगाए. एक ओर जहां गिल को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे तो वहीं दूसरी ओर ऐसी धमाकेदार पारी खेलकर सभी आलोचना करने वाले लोगों को करारा जवाब भी दे दिया. गिल के शतक ने साबित कर दिया है कि वो आने वाले समय में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज की श्रेणी में पहुंच जाएंगे.

अहमदाबाद में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर भी मैच को देखने पहुंचे थे. ऐसे में गिल के लिए यह शतक बेहद ही खास रहा. क्योंकि उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक क्रिकेट के भगवान माने गए सचिन तेंदुलकर के सामने मनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed