‘यहां हो गई गलती, जिसने हमें मैच से बाहर कर दिया..’, पहले टी-20 में मिली हार पर बोले कप्तान हार्दिक पंड्या
Arshdeep Singh Hardik Pandya 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने माना कि हमने 20 से 25 रन ज्यादा दिए जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया
Arshdeep Singh Hardik Pandya 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने माना कि हमने 20 से 25 रन ज्यादा दिए जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, ‘न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन क्रिकेट खेली है. मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रनों के लिए था. हमने यकीनन खराब गेंदबाजी की, हम यदि 20 से 25 रन कम देते तो शायद मैच जीत सकते हैं.’
हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी को लेकर भी कहा कि, हम पूरे मैच में औसत थे. बल्लेबाजी और गेंदबाजी लड़ने योग्य नहीं थे. सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही इस मैच में अपने 100 फीसदी दे पाए. ऐसा लगा कि यह मैच न्यूजीलैंड और सुंदर के बीचा था. बल्लेबाजी के दौरान जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे तो मैच बना हुआ था लेकिन उसके बाद मैच खत्म हो गया.’
बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) के खिलाफ तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी और 27 रन बनाए थे. अर्शदीप द्वारा फेंकी गई आखिरी ओवर में कीवी टीम ने 27 रन बनाए और टीम के स्कोर को 176 रन पर ले जाने में सफल रहे थे. अर्शदीप ने अपने 4 ओव में 51 रन दिए.
न्यूजीलैंड का दमदार परफॉर्मेंस
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान मिचेश सैंटनर की शानदार गेंदबाजी (चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट) से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 21 रन से हराया. मिचेल ने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह (51 रन पर एक विकेट के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ने के बाद चौका लगाया। न्यूजीलैंड ने इस ओवर से 27 रन बटोरे. न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 176 रन बनाने के बाद भारत को नौ विकेट पर 155 रन पर रोक दिया.