इयोन मोर्गन फिर थामेंगे बल्ला, अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे।

अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके मोर्गन लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। मोर्गन पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, पठान भाइयों- इरफान और यूसुफ, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के साथ लीग में शामिल होंगे। लीग की शुरुआत चार सितंबर से होने जा रही है, जिसमें चार टीमों और 110 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले मोर्गन ने कहा, यह एक शानदार अहसास और मैं लीग का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’ टूर्नामेंट के पहले सीज़न में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों को भारत, एशिया और शेष विश्व का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमों में बांटा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed