लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (Highest Total in List A Cricket)
नारायण जगदीशन ने बी साई सुदर्शन (B Sai Sudarshan) के साथ 232 गेंद पर रिकॉर्ड 416 रनों की साझेदारी की। सुदर्शन ने इस दौरान 102 गेंद पर 154 रन की पारी खेली। लिस्ट ए क्रिकेट में तमिलनाडु 500 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। टीम ने जून 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 498 रन बनाए थे। तमिलनाडु ने 2 विकेट पर 506 रन बनाए। बाबा अपराजित (Baba Aprajith) 31 और बाबा इंद्रजित (Baba Indrajith) 31 रन बनाकर नाबाद रहे।