Road Safety World Series 2022: सचिन तेंदुलकर ने ग्रीन पार्क में शुरू किया अभ्यास, इंडिया लीजेंड्स मुकाबले के लिए तैयार

कप्तान सचिन तेंदुलकर के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी कानपुर के ग्रीन पार्क में बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इन तीनों बल्लेबाजों ने नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

देश के चार शहरों में 10 सितंबर से शुरू होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाना है।इंडिया लीजेंड्स की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में है। सचिन ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बल्लेबाज का अभ्यास भी किया। सचिन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इन तीनों बल्लेबाजों ने नेट में बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 के लिए मंगलवार से ही टीमों के खिलाड़ियों का कानपुर आना शुरू हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन बुधवार को कानपुर पहुंचे और इसके बाद उन्होंने शाम ग्रीन पार्क में अभ्यास शुरू किया। बुधवार को ही पिच से कवर हटा दिया गया ताकि टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सके। अभ्यास के दौरान बुधवार को युवी ने लंबे लंबे छक्के भी लगाए। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ने ट्विटर युवराज की बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो साझा किया है।

दूसरे सीजन में 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर और  21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में खेले जाएंगे। फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसे 4 शहरों में कुल 23 मैच खेलने हैं। इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं। टूर्नामेंट का मकसद लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed