PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

History created by England: तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया है. बता दें कि पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को उसी की धरती पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप हुआ हो. यही नहीं पहली बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने 8 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया है. बता दें कि पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान को उसी की धरती पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप हुआ हो. यही नहीं पहली बार पाकिस्तान को उसी की धरती पर लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली ऐसी टीम बनी है जिसने पाकिस्तान का पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का कमाल कर दिखाया है.

इंग्लैंड को दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 167 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को चौथे दिन आसानी के साथ हासिल कर दिया. कप्तान बेन स्टोक्स 35 रन पर नाबाद रहे तो वहीं बेन डकेट 82 रन पर नाबाद रहे. टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान की दूसरी पारी 216 के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 167 रनों का टारगेट मिला था. इससे पहल पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड ने 354 रन बनाकर टेस्ट मैच में बढ़त हासिल कर ली थी.

टॉस- पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया था फैसला

 

प्लेयर ऑफ द मैच – हैरी ब्रूक
प्लेयर ऑफ द सीरीज – बैरी ब्रूक

संक्षिप्त स्कोरकार्ड
पहली पारी: पाक 304

बाबर : 78 रन 123 गेंद
लीच : 31-2-140-4

पहली पारी: इंग्लैंड 354

ब्रूक : 111 रन 150 गेंद पर
नौमन : 30-1-126-4

दूसरी पारी: पाक 2016

बाबर : 54 रन 104 गेंद
रेहान : 14.5-1-48-5

दूसरी पारी: इंग्लैंड 170/2

बेन डकेट : 82* रन 78 गेंदें
अबरार : 12-0-78-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *