IPL 2023 Auction: “उस समय मैं कांप रहा था’, आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने कहा
IPL Auction 2023: कोच्चि में शुक्रवार को हुई ऑक्शन में कैमरू ग्रीन (Cameroon Green) आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (cameroon Green) ने सपने भी नहीं सोचा होगा कि लक्ष्मी उन पर इस तरह से बरसेगी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Auction) इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे, रेकिन मिनी ऑक्शन पर उन पर रकम बरसनी शुरू हुई, तो यह साढ़े सत्रह करोड़ रुपये पर जाकर खत्म हुई. ग्रीन ने कहा कि उन्हें यह सब सपना सा लग रहा है और वह इतना मोटा अनुबंध हासिल करने के बाद खुद को चिकोटी काट रहे हैं. पिछले दिनों टी20 विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में खेली छोटी टी20 सीरीज में दिखाई बैटिंग काबिलियित के बाद कैमरून ग्रीन के नाम को लेकर नीलामी से पहले खासा शोर था. और इस शोर को मिली मोटी रकम ने वास्तविकता में बदल दिया.
खुद को मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदे जाने के बाद ग्रीन ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, “जो भी हुआ है, उसे देखकर मैं खुद को चिकोटी काट रहा हूं. खुद के लिए आईपीएल नीलामी देखना एक अजीब सा अहसास है. मैं विश्ववास नहीं कर सकता कि मैं कितना ज्यादा नर्वस था. और जब आखिरी बोली की पुष्टि हुई, तो मैं कांप सा रहा था.”
टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधित्व की बात पर कैमरून बोले, ‘मैं हमेशा ही आईपीएल का प्रशंसक रहा हूं और इसका हिस्सा बनना बड़ी ही शानदार बात होने जा रही है. मुंबई एक पावरहाउस है और मैं उससे जुड़ने के लिए वास्तव में ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.
बता दें कि ग्रीन नीलामी में दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए थे. उनके लिए पहली बोली आरसीबी ने लगाई. और जब मुंबई इस बोली में शामिल हुआ, तो बोली सात करोड़ पर पहुंच गई. लेकिन जब दिल्ली इसमें शामिल हो गया, तो मुकाबला एक अगले स्तर पर पहुंच गया. आखिर में बाजी मुंबई के साथ लगी, जिसने 17.50 करोड़ की बोली लगाकर कैमरून को खुद से जोड़ने में सफलता हासिल कर ली.