Ind vs Pak T20 wc: सचिन तेंदुलकर से लेकर अमित शाह तक….भारत की अद्भभुत जीत पर लगा बधाइयों का तांता

छोटी दिवाली पर भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर से गृहमंत्री अमित शाह तक ने टीम को अपनी बधाई दी है।

पिछले टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को चार विकेट से धो दिया। टीम इंडिया की इस जीत में रनचेज मास्टर विराट कोहली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। भारत ने इस जीत के साथ ही पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली 10 विकेटों की हार का बदला भी चुकता कर लिया है। छोटी दिवाली पर भारत की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत की शानदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक ने टीम इंडिया को बधाई दी है।

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दो ट्वीट करते हुए लिखा, ”’विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी। आपको खेलते हुए देखना सुखद था। 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था।” उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, ” एक रोमांचक मैच जिसने भारत के T20 WC अभियान को खूबसूरती से शुरू किया है। कई खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान, लेकिन विराट के साथ हार्दिक की साझेदारी टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।”

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ” ‘Yaayyyy… हैप्पी दीपावली क्या अद्भुत खेल रहा. भावनाओं से भरपूर, लेकिन यह शायद सबसे शानदार टी20 पारी है जिसे मैंने कभी देखा है, क्या पारी रही विराट काेहली की। चक दे इंडिया।”’

पूर्व ऑफ स्पिनर ने किंग कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ” जहां Matter बड़े होते हैं, वहां कोहली खड़े होते हैं।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘टी20 विश्व कप की शरुआत करने का एक सही तरीका…दीपावली शुरू. विराट कोहली की क्या शानदार पारी रही। पूरी टीम को बधाई।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ” क्या ग़ज़ब का मैच था। विराट के बेहतरीन खेल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत को शानदार जीत दिलाई। वर्ल्ड T-20 में भारत की विजयी शुरुआत के लिए टीम इंडिया और सभी देशवासियों को बधाई। जीत के इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए हम वर्ल्ड कप भी जीतकर लाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *