मौसम के मामले में हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं: शिखर धवन (Shikhar Dhawan Says-Weather Is Not In Our Hand)
शिखर धवन ने कहा, ‘यह (मौसम) हमारे हाथ में नहीं है। आप बस इंतजार कर सकते हैं। इस मैच में तो कुछ नहीं कर पाया, लेकिन अब अगले मैच का इंतजार है। पिच बहुत बहुत अच्छी थी। मैंने सोचा था कि इस पर और ज्यादा स्विंग होगी, लेकिन सभी बल्लेबाजों को इंटेंट के साथ खेलते देखना बहुत आनंददायक रहा।’
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर करने को लेकर धवन ने कहा, ‘हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज अंतिम एकादश में आए, इसलिए संजू सैमसन यह मैच खेलने से चूक गए और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई।’ अगर भारतीय क्रिकेट टीम अपनी इसी योजना पर कायम रहती है तो संजू सैमसन वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
शिखर धवन ने कहा, ‘दीपक चाहर को इसलिए चुना, क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, लेकिन यह टीम अब भी मजबूत है, यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है।’