सिराज ने भी झटके चार विकेट (Siraj takes four wicket)
अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई। डेवोन कॉन्वे ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 59 रन बनाए। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने भी 54 रनों की उपयोगी पारी खेली। अर्शदीप के अलावा मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। सिराज ने मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर का विकेट लिया।
भारत ने जीती 1-0 से सीरीज (India Won Series by 1-0)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 बारिश की वजह से टाई हो गया। 161 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे। उसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस (DLS) के आधार पर स्कोर बराबर होने के चलते मैच टाई (TIE) हो गया। इस तरह भारत ने 1-0 से यह श्रृंखला अपने नाम की। बारिश के कारण पहला टी-20 मैच रद्द हो गया था, जबकि भारत ने दूसरे मैच में 65 रन से बाजी मारी थी।