आईपीएल में भारतीय कोचों को मिलना चाहिए मौका (Indian coaches should get chance in IPL)
गोतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय कोच की पैरवी करते हुए कहा, “मैं लखनऊ सुपर जायन्ट्स का मेंटर हूं, एक चीज जो मैं बदलना चाहता हूं कि मैं आईपीएल में सभी इंडियन कोच देखना चाहता हूं। क्योंकि किसी भारतीय को बिग बैश या किसी अन्य टी20 लीग में कोचिंग का मौका नहीं मिलता है। इंडिया क्रिकेट में सुपरपावर है, लेकिन हमारे कोचों को मौका नहीं मिलता है। विदेशी आते हैं और यहां से मोटा पैसा कमाते हैं।”