Commonwealth Games 2022 Day 8 Live Updates: फाइनल में पहुंचे भारत के 4 पहलवान, किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के 8वें दिन स्टार पहलवान बजरंग पूनिया सहित भारत के 4 पहलवानों ने रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत के 6 पहलवानों के मेडल जीतने के उम्मीद बरकरार है।
07: 56 PM कुश्ती: मोहित ग्रेवाल फ्रीस्टाइल 125 किग्रा सेमीफाइनल में कनाडा के अमरवीर ढेसी से हार गए हैं।
07: 52 PM भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने कनाडा के एलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराकर फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ भारत के चार पहलवान फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
07: 44 PM भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इंग्लैंड के जॉर्ज राम पर 10-0 से जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया।
07: 36 PM भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कैमरून के एटेन नोगोले पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ 62 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल में प्रवेश किया। वहीं अंशु मलिक ने श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटेज पर 10-0 से जीत (तकनीकी श्रेष्ठता) के साथ फ्रीस्टाइल 57 किग्रा फाइनल में प्रवेश किया।
07: 11 PM रेसलर दीपक पुनिया फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने शेकू को हराया।
07: 08 PM कुश्ती – दिव्या काकरान फ्रीस्टाइल 68 किग्रा क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरुडुडु से हार गईं। ब्लेसिंग ने दिव्या को मुकाबले में वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया।
07: 03 PM बैडमिंटन – पीवी सिंधू ने महिला एकल राउंड ऑफ 16 में हुसीना कोबुगाबे (युगांडा) को 21-10, 21-9 से हराया। सिंधू क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं।
07: 00 PM रेसलर बजरंग पुनिया ने मॉरीशस के जीन गुइलियाने जोरिस बंदो को हराकर फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बजरंग ने सिर्फ एक मिनट में जीती बाउट।
06: 56 PM साइप्रस के एलेक्सियोस कौसलीडिस को हराकर रेसलर मोहित ग्रेवाल 125 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में पहुंचे।
06: 53 PM भारतीय स्टार पीवी सिंधु युगांडा की हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ खेलने उतरी हैं, जो दुनिया में 234 वें स्थान पर हैं। सिंधू ने पहले सेट में अच्छी शुरुआत की है।
06: 48 PM कुश्ती: साक्षी मलिक ने इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराकर महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
06: 45 PM साथियान ने पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 में पॉल मैकक्रीरी (उत्तरी आयरलैंड) को 11-9, 11-9, 12-10, 13-11 से हराया क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
06: 35 PM पहलवान अंशु मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को 10-0 से हराकर महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंशु ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक मिनट के अंदर ही हरा दिया। इससे पहले बजरंग पुनिया ने भी अपने प्रतिद्वंदी को 2 मिनट के अंदर मात दी थी।
06: 20 PM टेबल टेनिस: साथियान ज्ञानसेकरन ने दूसरा गेम (11-9) जीता और साथ ही पुरुष एकल राउंड में पॉल मैक्रीरी (उत्तरी आयरलैंड) के खिलाफ जीत हासिल की। 2-0 से बढ़त बना ली है।
05: 59 PM टेबल टेनिस: अचंता शरथ कमल ने फिन लू (ऑस्ट्रेलिया) को 12-10, 11-8, 11-7, 11-6 से हराकर पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
05:50 PM बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल राउंड ऑफ 16 में डुमिंडु अबेविक्रमा (श्रीलंका) को 21-9, 21-12 से हराया। इस जीत के साथ श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। इस मैच में बिना किसी परेशानी के श्रीकांत ने श्रीलंकाई शटलर को हराया।
05:25 PM टेबल टेनिस – शरत कमल ने अपने राउंड 32 पुरुष एकल मैच में दूसरा गेम 11-8 से जीता। पहला मैच उन्होंने 12-10 से अपने नाम किया था। इस गेम में उन्होंने 2-0 की बढ़त बना रखी है।
05:08 PM एथलेटिक्स: महिलाओं की लंबी कूद में भारत की एंसी सोजन एडपिल्ली 13वें स्थान पर रहने के बाद फाइनल में जगह बनाने में विफल रही।
04:50 PM कुश्ती में भारत के बजरंग और दीपक ने क्वार्टरफाइन में जगह बना ली है। हालांकि दीपक का मैच खत्म होने के बाद छत में लगे स्पीकर के गिरने की वजह से एरिना को खाली करा लिया गया था। अब कुश्ती के मुकाबले 5:15 से फिर से शुरू होंगे।
04:33 PM बैडमिंटन: भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला ने मॉरीशस के सांग जेमिमाह और मुंगरा गणेश को 21 – 2, 21 – 4 से हराकर महिला युगल क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।
04:20 PM एथलेटिक्स पुरुषों की 4×400 मीटर रिले: भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है। मोहम्मद अनस याहिया, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल, अमोज जैकब ने 3:06.97 के साथ हीट में दूसरा और कुल मिलाकर छठा स्थान हासिल किया।
03:59 PM टेबल टेनिस: भारत की श्रीजा अकुला ने वेल्स की चार्लोट कैरी को 4-3 से हराकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
03:47 PM टेबल टेनिस: भारत की मनिका बत्रा ने ऑस्ट्रेलिया की मिन्ह्युंग जी को 4-0 से हराकर महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
03:33 PM कुश्ती: भारत के दीपक पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा – 1/8 फाइनल में न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहैम को हराया
03:25 PM पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा – 1/8 फ़ाइनल, पहलवान बजरंग पुनिया ने लोव बिंघम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। बजरंग ने अपने प्रतिद्वंदी को दो मिनट के समय में ही मैट पर पटक दिया।
03:20 PM लॉन बॉल्स महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में भारत की लवली चौबे और नयनमोनी साइकिया की जोड़ी इंग्लैंड की सोफी टॉलचार्ड और एमी फिरौन से हार गई है।
03:14 PM पहला गेम जीतने के बावजूद राज अलगर पुरुषों के पैरा टीटी पुरुष वर्ग 3-5 में नासिरू सुले से 7-11, 11-8, 11-4, 11-7 से हार गए। वह कांस्य के लिए नाइजीरिया के इसाउ ओगुनकुनले से भिड़ेंगे।
03:07 PM लॉन बॉल्स महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में लवली चौबे और नयनमोनी साइकिया 12 -14 से पीछे।
03:03 PM पैरा टेबल टेनिस महिला एकल के फाइनल में पहुंची भावनीबेन पटेल, सिल्वर मेडल किया पक्का।
2:34 PM: मनिका-साथियान की जोड़ी के बाद शरत कमल और श्रीजा अकुला ने भी मिक्स्ड डबल्स टेबल टेनिस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को हराया।
2:30 PM: टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भारतीय स्टार मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नाइजीरिया की जोड़ी के खिलाफ भारतीय जोड़ी ने 11-7, 11-6 और 11-7 से जीत दर्ज की।
2:25 PM: इंग्लैंड ने वुमेंस पेयर्स के क्वार्टर फाइनल में बढ़िया वापसी की है। 9वें राउंड तक 6-8 से पिछड़ रही इंग्लैंड की जोड़ी ने 11 राउंड के बाद स्कोर 11-8 से अपने पक्ष में कर लिया है।
2:15 PM: 10 राउंड के बाद इंग्लैंड ने 9-8 की बढ़त बना ली है।
2:06 PM: 9 राउंड के बाद टीम इंडिया ने 8-6 की बढ़त बना रखी है। इंग्लैंड की इस राउंड में बढ़त को कम करने में कामयाब रही।
1:54 PM 8 सेट के बाद भारत की लीड बरकरार
लॉन बॉल्स में भारत की 8 सेट के बाद भी लीड बरकरार है। लवली चौबे और नयनमोनी सैकिया की जोड़ी इंग्लैंड से 8-5 से आगे चल रही है।
1:36 PM भारत ने बनाई इंग्लैंड पर बढ़त
लॉन बॉल्स के महिला युगल मुकाबले में भारत ने 5 सेट के बाद इंग्लैंड पर 5-4 की बढ़त बना ली है। अगर इस मैच को भारत जीतता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा।
1:20 PM लॉन बॉल्स में महिला युगल मुकाबला हुआ शुरू
लॉन बॉल्स में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू हो चुका है। दो सेट के बाद मेजबान टीम इंडिया पर 2-1 से लीड कर रही है।
1:17 PM रेस्लर्स करेंगे अपने अभियान का आगाज
बजरंग पूनिया सहित दीपक पूनिया, साक्षी मलिक, दिव्या काकरन, मोहित और अंशु मलिक के जरिेए आज भारत रेस्लिंग अभियान का आगाज करेगा। भारत की नजरें मेडल टैली में इजाफा करने पर होगी।
1:00 PM CWG 2022 लॉन बाउल्स लाइव: भारत क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा
भारतीय टीम महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारत के लिए, लवली चौबे (लीड) और नयनमोनी सैकिया (स्किप) सोफी टॉलचार्ड (लीड) और एमी फिरौन (स्किप) की जोड़ी के खिलाफ खेलेंगी।