भारतीय पहलवान दीपक पूनिया: 10 सिकेंड में हार ,हाथ से फिसला ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग के रेपेचेज मुकाबले में माइल्स अमीन (Myles Amine) ने हरा दिया है. पहले राउंड में दीपक ने शानदार खेल दिखाया है और 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन दूसरे बाउट में आखिरी 10 सिकेंड में दीपक को हार का सामना करना पड़ा है. माइल्स अमीन ने भारत के दीपक को 4-2 से हराया. बता दें कि सेमीफाइनल में दीपक को अमेरिका के 2018 विश्व चैम्पियन डेविड मौरिस टेलर से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था.