कैमरे के सामने पूर्व पत्नी को जिंदा जलाया, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

चीन में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी को तब आग के हवाले कर दिया जब वह एक ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। कोर्ट ने शख्स को मौत की सजा सुनाई है।

चीन में एक शख्स ने अपनी पूर्व पत्नी को  जिंदा जला दिया। उस वक्त वह एक ऑनलाइन पोर्टल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। कोर्ट ने दोषी को मौत की सजा सुनाई है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तांग लू नाम के शख्स ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी थी। घटना सितंबर 2020 की है जब उसकी पूर्व पत्नी एक टिकटोक की तरह के ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। महिला का नाम लामू था।

चीन में यह मामला चर्चा का विषय था। तांग पहले ही अपनी पत्नी लामू को प्रताड़ित करता था। चीन की मीडिया के मुताबिक जून 2020 में लामू ने घरेलू हिंसा से तंग आकर तलाक ले लिया था। इसके बाद तांग अकसर लामू को परेशान करता रहता था। वह दोबारा शादी करने के लिए दबाव बनाता था। लेकिन लामू दोबारा शादी करने की बात पर राजी नहीं थी।

घटना वाले दिन जब लामू लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी तभी तांग पीछे से आया। उसने लामू के ऊपर गैसोलीन डाला और आग लगा दी। इसके बाद तांग को गिरफ्तार कर लिया गया। लाइव स्ट्रीमिंग की वजह से बड़ीं सख्या में लोगों ने इस वीडियो को भी देखा। बता दें कि लामू एक तिब्बती थी और वह अपने वीडियो में भी तिब्बती परिधान में दिखा करती थी।

लामू की बहन ने  बताया कि लामू को उनका पति बहुत प्रताड़ित करता था इसी वजह से तलाक हो गया था। बता दें कि चीन के कानून में 2001 के संशोधन के मुताबिक प्रताड़ना तलाक का आधार नहीं हो सकती थी। लेकिन साल 2015 में पहली बार घरेलू हिंसा को अपराध करार दिया गया। हालांकि आलोचकों का कहना है कि यह कानून अब भी कमजोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed