T20 WC: जिम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, कहा- यह बेहद शर्मनाक है

पाकिस्तान को गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की इस हार को बेहद शर्मनाक बताया है।

पाकिस्तान को गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हाेने की कगार पर पहुंच गई है। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 130 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही रोक दिया। करीबी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स आग बबूला हाे गए हैं। पहले भारत और अब जिम्बाब्वे के हाथों करीबी हार के बाद पाकिस्तानियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की इस हार को बेहद शर्मनाक बताया है।

अख्तर ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि सबसे विनम्र होना बेहद शर्मनाक है। इसके बाद उन्होंने अगले ट्वीट में एक वीडियो में कहा, ” यह बहुत बहुत ही शर्मनाक है। और सिलेक्ट करो औसत दर्जे के खिलाड़ी और मैनेजमेंट। मैं बहुत ही निराश हूं। जिम्बाब्वे से हारने के बाद अब आप क्वालीफाई भी नहीं कर पाएंगे।”

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अपने तीसरे ट्वीट में सवाल दागते हुए कहा, ” अगर जिम्बाब्वे है तो खुद ही हो जाएगा सबकुछ?, नहीं। खुद नहीं होता है, करना पड़ता है। आप जिम्बाब्वे से हारे हैं। आपको ये समझ नहीं आ रही है कि आपकी क्रिकेट नीचे जा रही है। सिलेक्टर से लेकर पीसीबी चेयरमैन तक ….किसी को अभी अक्ल ही नहीं है किस को चुनना है और किसको नहीं। खिलाने आपको चार बॉलर्स हैं और खिला आप तीन बॉलर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ”हमें मीडिया को जवाब देना पड़ता है। हमें इंडिया को जवाब देना पड़ता है। अब हम क्या जवाब देंगे। यह बेहद शर्मनाक है। अब टीम के लिए कुछ बचा नहीं है। आपने जीता जिताया मैच इंडिया के हाथ में दे दिया। मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान इस सप्ताह वापस आ जाएगी और इंडिया भी सेमीफाइनल खेलकर वापिस आ जाएगी।”

इस हार के बाद पाकिस्तान का सुपर-12 के ग्रुप-2 में अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है और वो अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं, जिम्बाब्वे ने दो मैचों में पहली जीत के साथ अपनी उम्मीदें अभी कायम रखी है। टीम के खाते में अब तीन अंक हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed