Johnny Depp ने मेरे प्राइवेट पार्ट में घुसा दी थी बोतल- Amber Heard को कोर्ट में बिलखता देख कांप जाएगी रूह

Johnny Depp Sexually Assaulted with bottle says Amber Heard in court: जॉनी डेप के मानहानि के केस में उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कोर्ट में बयान देते हुए एंबर ने जॉनी पर यौन हिंसा के चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। बयान देते हुए एंबर कोर्ट में बुरी तरह रोने लगीं।

हॉलिवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और एंबर हर्ड (Amber Heard) अपने केस के कारण पूरी दुनिया की सुर्खियों में हैं। जॉनी डेप ने अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस दर्ज किया है। इस मामले की सुनवाई चल रही है और जॉनी डेप और उनके गवाहों के बयान दर्ज होने के बाद अब एंबर हर्ड और उनकी तरफ से पेश होने वाले गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गुरुवार को एंबर जब बयान देने आईं तो अपने साथ हुई यौन हिंसा की घटनाएं बताते हुए फफक-फफक कर रोने लगीं।
शादी के सिर्फ एक महीने बाद हुई हिंसा
एंबर हर्ड ने बताया कि उनके पूर्व पति जॉनी डेप ने यौन हिंसा करने के अलावा उन्हें धमाकाया था कि वह टूटी हुई बोतल से उनका चेहरा बिगाड़ देंगे। एंबर के मुताबिक यह घटना उनकी शादी के सिर्फ एक महीने बाद की है। दूसरे दिन बयान देते हुए एंबर ने अपने साथ हिंसा की कई घटनाएं कोर्ट के सामने बताईं। ये घटनाएं मार्च 2015 में ऑस्ट्रेलिया में घटित हुई थीं जब जॉनी डेप अपनी फेमस सीरीज ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की पांचवी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
‘जॉनी ने फाड़ दिया मेरा नाइटगाउन और फिर…’
एंबर ने अपने बयान में कहा, ‘उसने (जॉनी डेप) ने मेरे ऊपर शराब की बोतल फेंकी। शुक्र था कि मैं उससे बच गई। जॉनी मेरे ऊपर लगातार सोडा, बीयर की बोतलें फेंक रहे थे। जॉनी मेरे ऊपर चीख रहे थे कि मैंने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह टूटी हुई बोतल से मेरा चेहरा खराब कर देंगे।’ रोते हुए एंबर हर्ट ने बताया कि इसके बाद जॉनी ने इसके बाद उनका नाइटगाउन फाड़ दिया और बोतल के जरिए उन पर यौन हमला किया।
मेरे भीतर बोतल घुसा दी’
एंबर ने इस खौफनाक घटना के बारे में आगे कहा, ‘जॉनी ने मेरे भीतर बोतल घुसा दी और उसे बुरी तरह से बार-बार रगड़ने लगे। वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।’ हर्ड ने कहा कि वह किसी तरह वहां से बचकर निकल गईं। अगली सुबह जब वह अपने बेडरूम से नीचे आईं तो उन्होंने देखा जॉनी ने अपनी खून से सनी उंगली से हर जगह बेमतलब के मेसेज लिखे हुए थे। ये मेसेज घर की दीवारों, आइनों, लैंपशेड और फर्श पर लिखे हुए थे। एंबर ने अपने बयान में यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि जॉनी डेप की उंगली कैसे कट गई थी।
एयर प्लेन में जॉनी ने पीछे से मारी थी लात’
एंबर ने अपने बयान में यह भी कहा कि जॉनी डेप ने एयरप्लेन में भी उनके साथ हिंसा की थी। उन्होंने बताया कि जॉनी ने यह आरोप लगाया कि उनका अफेयर फिल्म ‘द एडेरन डायरीज’ को को-स्टार जेम्स फ्रैंको के साथ चल रहा है। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर एंबर को थप्पड़ मारे और पीछे से लात भी मारी। एंबर ने कहा, ‘वह (जॉनी) मेरे जेम्स फ्रैंको के साथ काम करने को लेकर बेहद नाराज था। वह जेम्स से नफरत करता था और मेरे ऊपर जेम्स के संग अफेयर का आरोप लगाता था क्योंकि मैंने पहले भी जेम्स के साथ फिल्म में काम किया था। उसने मुझे वेश्या कहा था। उस समय प्लेन में जॉनी डेप के सिक्यॉरिटी और असिस्टेंट्स मौजूद थे लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं कहा। यह मेरे लिए बेहद शर्मनाक था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed