5 प्‍वाइंट न्‍यूज : ब्रिटेन की इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए PM ऋषि सुनक ने गिनाईं 5 प्राथमिकताएं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak)ने इकोनॉमी की खराब हालत पर खास तौर पर ध्‍यान केंद्रित किया है. उन्‍होंने आने वाले वर्षों में राष्‍ट्रीय ऋण (National debt) और महंगाई को कम करने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया है. नए साल के अपने पहले भाषण में सुनक ने मंदी के दौर से गुजर रहे ब्रिटेन के लिए अपनी पांच प्राथमिकताएं बताई हैं.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak)ने इकोनॉमी की खराब हालत पर खास तौर पर ध्‍यान केंद्रित किया है. उन्‍होंने आने वाले वर्षों में राष्‍ट्रीय ऋण (National debt) और महंगाई को कम करने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया है. नए साल के अपने पहले भाषण में सुनक ने मंदी के दौर से गुजर रहे ब्रिटेन के लिए अपनी पांच प्राथमिकताएं बताई हैं.

  1. जीवन यापन की लागत (Cost-of-living) को कम करने के लिए इस वर्ष मुद्रास्फीति को आधा करना.
  2. देश भर में बेहतर वेतन वाली नौकरियों के अवसर पैदा करना.
  3. सार्वजनिक सेवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय ऋण को कम करना.
  4. राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा (NHS)की प्रतीक्षा सूची में कटौती और मरीजों की देखभाल में तेजी लाना.
  5. छोटी नावों को रोकने के लिए कानून पारित करना, अवैध आवक को तेजी से कम करना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed