28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने की 37वीं शादी, वीडियो वायरल
एक शख्स के शादी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, सबसे बहादुर आदमी… जीवित। 28 पत्नियों, 135 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं शादी।
राजाओं की दर्जनों रानियों से शादी करना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम सभी ने बड़े होने के दौरान कहानियों और किस्सो में सुना है। लेकिन मॉर्डन जमाने में इतने सारे पति-पत्नी होने का विचार वास्तव में कुछ अजीब है। लेकिन इस शख्स के लिए नहीं जिसने 37वीं बार शादी की है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक बुजुर्ग ने अपनी 28 पत्नियों, 35 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने अपनी 37वीं पत्नी के साथ शादी रचा ली है।
वीडियो को आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, सबसे बहादुर आदमी… जीवित। 28 पत्नियों, 135 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं शादी। यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया, इसकी जानकारी नहीं है। पिछले साल जून में वायरल हुआ ये वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हजारों व्यूज और सैंकड़ों लाइक्स मिले। साथ ही लोगों ने इस वीडियो को देखकर मजेदार कमेंट्स भी किए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के लिए दावा किया जा रहा है शख्स ने 37 वीं शादी की। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा क्या खूब किस्मत है, यहा एक ही संभालना मुश्किल है। वहीं दूसरे यूजर ने अपनी परेशानी बताते हुए कमेंट में लिखा अभी तक एक शादी भी नहीं करने की हिम्मत है ये 37वां वाह। तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा सिंगल तो देख कर मर ही जाएगा।
बता दें कि ये वीडियो किसी बाहर के देश का है। भारत में एक से ज्यादा शादियां करना अपराध है। साथ ही वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये भारतीय नहीं है। हालांकि सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स को ये वीडियो हैरान करने के साथ-साथ मजेदार भी लगा।