हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा… रूस की पश्चिमी देशों को खुली धमकी
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का दो महीने बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। इस बीच रूस ने यूक्रेन की मदद करने वाले पश्चिमी देशों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे धैर्य की परीक्षा न लें, नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मॉस्को में संवाददाताओं से कहा, “पश्चिमी देश खुले तौर पर रूस के खिलाफ योजना बना रहे हैं, हमारे इलाकों पर हमला कर रहे हैं। इसके अलावा कीव को मदद करने के लिए हथियारों की सप्लाई लगातार जारी रखे हुए है। मैं आपको सलाह देती हूं कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लीजिए नहीं तो हमारी ओर से कड़ी प्रतिक्रिया होगी।”
जखारोवा की टिप्पणी यूक्रेन की सीमा से लगे रूसी क्षेत्रों पर यूक्रेनी बलों द्वारा कई हमलों के बाद आई है। रूस ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अगर इस तरह के हमले जारी रहे तो वह यूक्रेन की मदद करने वाले देशों को निशाना बनाएगा।
हालांकि यूक्रेन ने सीधे तौर पर यह स्वीकार नहीं किया है कि रूसी इलाकों पर हमलों के लिए उसकी सेना जिम्मेदार थी, लेकिन राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कथित तौर पर इन घटनाओं को “कर्मों का फल” बताया था।