सिडनी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा क्वांतस विमान, ‘इमरजेंसी’ संदेश के बाद जारी किया गया था अलर्ट

विमान न्यूज़ीलैंड से 100 से अधिक यात्रियों को लेकर आ रहा था. सिडनी हवाईअड्डे पर क्वांतस विमान के इमरजेंसी कॉल के बाद एम्बुलेंस सेवाओं को तैयार किया गया था.

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया): 

क्वांतस विमान ‘इमरजेंसी’ संदेश देने के बाद सिडनी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया है. ‘इंजन फेलियर की रिपोर्ट’ के बाद एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया था. सिडनी हवाईअड्डे पर क्वांतस विमान के लिए ‘आपात स्थिति’ को लेकर एम्बुलेंस भी तैयार किए गए थे. प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी AFP ने ये रिपोर्ट की थी.

एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान न्यूज़ीलैंड से 100 से अधिक यात्रियों को लेकर आ रहा था. सिडनी हवाईअड्डे पर क्वांतस विमान के इमरजेंसी कॉल के बाद एम्बुलेंस सेवाओं को तैयार किया गया था.

एंबुलेंस सेवा की प्रवक्ता ने ऑकलैंड से उड़ान भरने वाली QF144 को लेकर कहा कि, “पैरामेडिक्स को बुलाया गया था.” वहीं ऑस्ट्रेलिया के चैनल नाइन टेलीविजन न्यूज ने कहा कि ‘इंजन में खराबी की खबरें’ थी.

बोइंग 737-800 दो इंजन वाला विमान है और सिर्फ एक इंजन के साथ सुरक्षित रूप से उतरने में सक्षम है.

ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उड्डयन नियामक के अनुसार, एक मेडे कॉल संकेत देता है कि एक विमान गंभीर खतरे में है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed