श्रीलंका में भारी हिंसा के बीच एक तस्वीर ऐसी भी, भीड़ में जोड़े का अंदाज देखते रह गए सब
श्रीलंका में भारी बवाल के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक जोड़ा भारी भीड़ के बीच एक दूसरे को किस करता दिख रहा है।
श्रीलंका इस वक्त भारी हिंसा और भयंकर आर्थिक त्रासदी झेल रहा है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं। उधर, प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर पीएम आवास पर भी कब्जा कर चुके हैं। इस प्रदर्शन में एक की मौत की भी सूचना है। वहीं, विपक्षी नेताओं ने रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है। इस बवाल के बीच श्रीलंका से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक जोड़ा भारी भीड़ के बीच एक दूसरे को किस करता दिख रहा है।
श्रीलंका में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में अब सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के निर्देश के बाद सेना और पुलिस बल हिंसा फैलाने वालों के साथ सख्ती बरती रही है। इस बीच आज दोपहर प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर कब्जा किया। इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
श्रीलंकाई मीडिया न्यूज वायर की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर के मुताबिक, एक जोड़ा भीड़ के बीच एक दूसरे को किस करता दिख रहा है। स्थानीय मीडिया द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर पीएम आवास पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद जश्न का है।
गौरतलब है कि कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल लगा दिया है और सेना को खुली छूट दे दी है। पश्चिमी प्रांतों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आपातकाल के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं। उनकी मांग है कि बुधवार को ही पीएम विक्रमसिंघे और गोटाबाया राजपक्षे का इस्तीफा होना चाहिए। राजपक्षे ने वादा भी किया था कि वह बुधवार को इस्तीफा दे देंगे लेकिन अब तकत उन्होंने ऐसा नहीं किया है।