शाहिद अफरीदी ने भारत को बताया दुश्मन, दानिश कनेरिया ने सरेआम ऐसे लताड़ा

पाक के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हाल में शाहिद अफरीदी को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए थे। जिसके बाद अफरीदी ने इस पर अपनी बात रखी और इस दौरान भारत को दुश्मन बताया, जिस पर कनेरिया ने उनको लताड़ा है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया के द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और इस दौरान वह भारत को दुश्मन कह बैठे, जिसके लिए पाकिस्तान के इस हिंदू क्रिकेटर ने उनकी जमकर क्लास ली है। पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कनेरिया महज दूसरे हिंदू खिलाड़ी रहे हैं। कनेरिया ने हाल में अफरीदी पर पक्षपात और उनके खिलाफ टीम के खिलाड़ियों को भड़काने का आरोप लगाया था। कनेरिया ने यहां तक कह डाला था कि अफरीदी उनसे जलते थे और इसलिए उन्हें नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी ने कहा कि कनेरिया उनके लिए भाई जैसे थे, लेकिन ऐसा खिलाड़ी कैसे उनके कैरेक्टर पर अंगुली उठा सकता है, जो खुद मैच फिक्सिंग कर चुका हो। अफरीदी ने इस दौरान भारत को दुश्मन भी कहा, जिसको लेकर कनेरिया ने उन्हें जमकर लताड़ा है।

अफरीदी ने द न्यूज डॉट कॉम पर कहा, ‘कनेरिया मेरे छोटे भाई जैसा था, मैं उसके साथ कई सालों तक खेल चुका हूं। लोग उसके कैरेक्टर को जानते हैं। वह हमारे दुश्मन देश को इंटरव्यू दे रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।’ अफरीदी के इस बयान पर कनेरिया ने ट्वीट किया, ‘भारत हमारा दुश्मन नहीं है। हमारे दुश्मन वे लोग हैं, जो धर्म के नाम पर लोगों को अलग करते हैं।’

कनेरिया ने आगे लिखा, ‘अगर तुम भारत को अपना दुश्मन समझते हो, तो कभी किसी भारतीय चैनल पर मत जाना। जब मैंने जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई थी, तब मुझे धमकी मिली थी कि मेरा करियर तबाह कर दिया जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed