मक्का मस्जिद में पहली बार पहुंचा गैर-मुस्लिम शख्स, दुनियाभर में हंगामा; जानें पूरा मामला

इजरायल से एक यहूदी पत्रकार चोरी-छिपे मक्का शहर पहुंच गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने वहां से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद मुस्लिम जगत में हड़कंप मच गया।

सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में हाल ही में हज यात्रा संपन्न हुई। दुनियाभर के मुसलमान इस यात्रा पर पहुंचे थे और शांति-अमन की मांग की थी। इसी बीच इजरायल के एक यहूदी पत्रकार की चर्चा जमकर हो रही है। इसलिए क्योंकि वह चोरी-छिपे मक्का शहर पहुंच गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने वहां से तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इसके बाद मुस्लिम जगत में हड़कंप मच गया।

मक्का शहर के अंदर से कर दी रिपोर्टिंग
दरअसल, इजरायल के एक लोकप्रिय चैनल ने हाल ही में मक्का की एक रिपोर्ट दिखाई थी। इस रिपोर्ट में चैनल के वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी मक्का शहर में घूमते और रिपोर्टिंग करते दिख रहे हैं। गिल तमारी यहूदी धर्म से संबंध रखते हैं। लोग पहले तो सोच में पड़ गए कि आखिर वहां अंदर से ऐसी रिपोर्टिंग कैसे हो रही है। इस रिपोर्ट में मक्का शहर की कई महत्वपूर्ण जगहों के बारे में बताया गया।

किसी भी गैर मुस्लिम के प्रवेश पर रोक है
जब रिपोर्ट में तमारी प्रसिद्ध मक्का गेट से गुजरते हैं तो लोगों को शक होना शुरू हो गया। इतना ही नहीं रिपोर्ट में विश्व प्रसिद्ध मक्का गेट को भी दिखाया गया है। मक्का शहर की सीमा इसी गेट से मानी जाती है। इस गेट के अंदर किसी भी गैर मुस्लिम के प्रवेश पर रोक है। अगर कोई गैर मुल्सिम इस शहर की सीमा में दाखिल हो जाता है तो उस पर न केवल जुर्माना लगाया जाता है बल्कि उसे डिपोर्ट तक कर दिया जाता है।

कॉन्फ्रेंस को कवर करने पहुंचे थे सऊदी
अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने जब देखा कि तमारी ने मक्का के बाहरी इलाके में स्थित माउंट अराफात पर सेल्फी भी ली है तो नाराजगी शुरू हो गई। पहले तो यह चर्चा शुरू हुई कि यह शख्स कैसे वहां तक पहुंच गया इसके बाद पता चला कि तमारी को पिछले हफ्ते हुए एक कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए सऊदी अरब आने की अनुमति दी गई थी। इस कॉन्फ्रेंस का फायदा उठाते हुए तमारी मक्का पहुंच गए।

रिपोर्ट ऑन एयर होते ही भड़के लोग
रिपोर्ट के मुताबिक कांफ्रेंस के बाद वे सीधे मक्का पहुंच गए। वहां उन्होंने बकायदा रिपोर्टिंग का पूरा पैकेज बनाया और उसे ऑन एयर भी करा दिया। जैसे ही यह शो वायरल हुआ लोग भड़क गए और दुनियाभर में यह बात चर्चा का विषय बन गई कि कैसे एक मुस्लिम शख्स मक्का पहुंच गया, यहां तक कि खुद इजरायल के भी लोगों ने उनके इस कदम को गलत ठहरा दिया।

बाद में चैनल ने मांग ली माफी
जब यह मामला आगे बढ़ गया तो खुद तमारी और उनके चैनल ने माफी तो मांग ली लेकिन यह रिपोर्ट नहीं हटाई गई। चैनल के बयान में कहा गया कि हमारे वर्ल्ड न्यूज एडिटर गिल तमारी की मक्का यात्रा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसका उद्देश्य मुस्लिमों की भावनाएं आहत करना नहीं था। अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो हमें खेद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed