भारत में ट्विटर हैंडल्स ब्लॉक होने से बौखलाया पाकिस्तान, शीर्ष राजनयिक को तलब करके जताया विरोध
ट्विटर इंडिया ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया था। यह कदम तब उठाया गया जब इन ट्विटर हैंडल से झूठी खबरें और दुष्प्रचार किया जा रहा था।
पाकिस्तान ने भारत में कुछ पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल को ब्लॉक किए जाने को लेकर भारतीय राजनयिक को तलब किया। पाकिस्तान विदेश कार्यालय (एफओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया, इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय में बुलाया गया और भारत सरकार की ओर से ट्विटर पर 80 अकांउट्स पर रोक लगाने को लेकर विरोध जताया।
ट्विटर इंडिया ने बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया था। यह कदम तब उठाया गया जब इन पर आरोप लगे कि इन ट्विटर हैंडल से झूठी खबरें और दुष्प्रचार किया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से इन खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया गया था।
इन अकाउंट्स पर ट्विटर इंडिया ने लगाया बैन
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से किए गए ट्वीट्स में बताया गया भारत में ट्विटर की ओर से ईरान, तुर्की, मिस्त्र और संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर खातों को बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि कई और अकाउंट को भारत ने बैन कराया है। यह तब हुआ जब पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र, ईरान और मिस्त्र स्थित दूतावासों के अकाउंट पर ये कार्रवाई की गई।
पहले भी पाकिस्तानी अकाउंट्स पर लगी है रोक
यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर खाते को बंद किया गया है। इससे पहले भी ट्विटर ने पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था। आरोप है कि पाकिस्तानी दूतावासों के ट्विटर अकाउंट भारत के खिलाफ नफरत भड़का रहे थे। बताया गया कि नूपुर शर्मा विवाद में भी इन हैंडल्स की तरफ से ट्वीट आए थे।