बोरिस जॉनसन को फिर PM बनाने के पक्ष में टोरी पार्टी सदस्य, लिज ट्रस पर इस्तीफे का दबाव
यूगव पोल के मुताबिक बड़ी संख्या में टोरी पार्टी के सदस्य बोरिस जॉनसन को फिर से ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। वहीं, टोरी सदस्यों की दूसरी पसंद के रूप में ऋषि सुनक हैं।
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तो उनकी पार्टी के सदस्य खुलेआम इसके पक्ष में सामने आ गए हैं। यूगव पोल के मुताबिक बड़ी संख्या में टोरी पार्टी के सदस्य बोरिस जॉनसन को फिर से ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में हैं। वहीं, टोरी सदस्यों की दूसरी पसंद के रूप में ऋषि सुनक हैं। इस पोल में सबसे कम वोट लिज ट्रस को मिला है।
लिज ट्रस खो रही हैं भरोसा
पोल में जो आंकड़े सामने आए हैं, वह दिखाते हैं कि लिज ट्रस अपनी ही पार्टी का भरोसा खोती चली जा रही हैं। बड़ी संख्या में टोरी पार्टी के सदस्य चाहते हैं कि अब ट्रस को इस्तीफा दे देना चाहिए। 55 फीसदी टोरी मेंबर्स का मानना है कि ट्रस को इस्तीफा देना चाहिए और ऋषि सुनक को एक बार फिर से मौका देना चाहिए। जबकि महज 25 फीसदी इस मामले में ट्रस के साथ हैं। गौरतलब है कि मिनी बजट को लेकर अपने यू-टर्न के बाद लिज ट्रस टोरी सदस्यों के बीच लोकप्रिय नहीं रह गई हैं।
जॉनसन को भरपूर समर्थन
इस पोल में सबसे ज्यादा चौंकाया है पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने। अपने ही साथियों की बगावत के बाद प्रधानमंत्री पद छोड़ने को मजबूर हुए जॉनसन को अब भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। पोल में 63 फीसदी लोगों ने माना है कि जॉनसन पीएम ट्रस के बेहतर रिप्लेसमेंट होंगे और 32 फीसदी लोगों ने उन्हें टॉप कैंडिडेट माना है। वहीं, इस मामले में 23 फीसदी लोग ऋषि सुनक के साथ हैं। इसके अलावा जेरेमी हंट, और पेन्नी मोर्डांट को भी बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिला है।