अमेरिका में रिकॉर्डतोड़ महंगाई, 40 सालों का रिकॉर्ड टूटा, यूएस स्टॉक मार्केट धड़ाम हुआ

अमेरिका में महंगाई ने 40 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़ गईं. एक महीने पहले अप्रैल में उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 8.3 प्रतिशत बढ़ी थीं.

वाशिंगटन . अमेरिका में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. मुद्रास्फीति मई महीने में चार दशकों के उच्च स्तर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी. इसका कारण गैस, खानपान और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि है. अमेरिकी श्रम विभाग ने शुक्रवार को मई, 2022 के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़ गईं. एक महीने पहले अप्रैल में उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 8.3 प्रतिशत बढ़ी थीं.

माह-दर-माह आधार पर उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें अप्रैल की तुलना में मई में एक प्रतिशत बढ़ गईं. यह वृद्धि मार्च की तुलना में अप्रैल में हुई 0.3 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में काफी ज्यादा है.

सबसे ज्यादा मार अश्वेत समुदाय पर
अमेरिका पिछले कुछ महीनों से लगातार उच्च मुद्रास्फीति की स्थिति से जूझ रहा है. खानपान एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से एक अमेरिकी परिवार के लिए जीवन-निर्वाह काफी मुश्किल हो गया है. इसकी सबसे ज्यादा मार अश्वेत समुदाय एवं निम्न-आय वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है.

 1982 के बाद पहली बार इतनी ज्यादा महंगाई
मार्च 2022 में उपभोक्ता मूल्य आधारित मुद्रास्फीति 1982 के बाद पहली बार 8.5 प्रतिशत पर पहुंची थी. इस बढ़ी हुई मुद्रास्फीति ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को भी ब्याज दर में बढ़ोतरी के लिए मजबूर किया है. हालांकि कुछ विश्लेषकों ने ऐसी संभावना जताई है कि आने वाले कुछ महीनों में अमेरिका में मुद्रास्फीति की तेजी पर लगाम लगेगी. लेकिन इसके बावजूद मुद्रास्फीति के साल के अंत में सात प्रतिशत से नीचे आने की संभावना कम ही है.

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी शेयरों ने जनवरी के बाद से अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की. बढ़ते इंफ्लेशन ने यह धारणा मजबूत कर दी कि फेड रिजर्व और आक्रामक होकर रेट हाइक करेगा.

नैस्डेक 3.52 फीसदी गिरा 
टेक और ग्रोथ स्टॉक्स सबसे ज्यादा गिरे. Microsoft Corp, Amazon.com Inc और Apple Inc ने S&P 500 में  गिरावट को लीड किया. मुद्रास्फीति रिपोर्ट के बाद, दो वर्षीय ट्रेजरी यील्ड साल 2008 के बाद सबसे अधिक है.  शुक्रवार को डाउ जोन्स 880 अंक यानी 2.73 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 31,392.79 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं नैस्डेक 414.20 अंक यानी 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 11,340.02 पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed