दाऊद इब्राहिम हर महीने भाई-बहनों को भेजता है 10 लाख रुपये, ED के सामने हुई गवाही

Nawab Malik Case: ईडी ने आरोप लगाए थे कि पटेल ने हसीना के साथ मिलकर गैर-कानूनी तरीके से मुंबई के कुर्ला स्थित गोवावाला परिसर को भी हड़प लिया था, जिसे बाद में उन्होंने मलिक परिवार को बेच दिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच की आंच का सामना कर रहे हैं। इसी मामले में जांच के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं। प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ के दौरान एक गवाह ने खुलासा किया है कि दाऊद हर महीने अपने भाई-बहनों को 10 लाख रुपये भेजता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खालिद उस्मान शेख ने ईडी को बताया, ‘इकबाल कासकर ने मुझे बताया था कि दाऊद अपने आदमियों के जरिए मुझे पैसा भेज रहा है। उसने यह भी कहा था कि उसे भी हर महीने 10 लाख रुपये मिलेंगे। कुछ मौकों पर उसने मुझे भारी नकदी दिखाई और कहा कि उसे दाऊद भाई से पैसे मिले हैं।’

खालिद का भाई कासकर का बचपन का दोस्त था और वह दाऊद की बहन हसीना पारकर के ड्राइवर या बॉडीगार्ड सलीम पटेल को जानता था। खालिद के भाई की गैंगवॉर के दौरान मौत हो गई थी। खालिद ने ईडी को बताया कि पटेल ने एक बार उसे बताया था कि वह हसीना के साथ मिलकर दाऊद के नाम पर जबरन वसूली कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed