काबुल पर कब्जा जमाने के बाद जिंदगी के मजे लूट रहे Talibani Fighters, पहुंचे अम्यूजमेंट पार्क
अफगानिस्तान के लोगों (People of Afghanistan) की जिंदगी को जहन्नुम जैसा बनाने और उन्हें अपने ही देश से भागने पर मजबूर करने के बाद तालिबानी (Talibani) खुद जिंदगी के मजे लूट रहे हैं. कट्टरवादी इस्लामी समूह के सदस्य हाथों में हथियार लेकर अम्यूजमेंट पार्क में एंजॉय कर रहे हैं. तालिबान लड़ाकों के एम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park) में इलेक्ट्रिक बंपर कारें चलाने और घोड़ों वाले झूलों पर सवारी करने के वीडियो (Video) सामने आए हैं.
अम्यूजमेंट पार्ट में मजे ले रहे तालिबानी
जिन तालिबानी लड़ाकों (Taliban fighters) के कारण अफगानिस्तान के लोग देश छोड़कर भागने पर मजबूर हैं, उनके अम्यूजमेंट पार्क में एंजॉय करने के वीडियो काबुल में रहने वाले रॉयटर्स के रिपोर्टर हामिद शालिजी ने ट्विटर पर शेयर किए हैं. इन 2 वीडियो में लड़ाके इलेक्ट्रिक बंपर कार और घोड़ों की सवारी करते दिख रहे हैं.