एक ही कंपनी में 84 साल तक नौकरी करने का 100 साल के बुजुर्ग ने बनाया रेकॉर्ड, 15 साल की उम्र में शुरू की थी जॉब
ब्राज़िलिया: आप किसी एक कंपनी में कितने दिनों तक काम कर सकते हैं। पांच साल? 10 साल? आज की युवा पीढ़ी जहां तेजी से नौकरियां बदलती है तो वहीं 100 साल के एक बुजुर्ग ने दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक एक ही कंपनी के लिए काम करने का रेकॉर्ड कायम किया है। 84 साल तक एक ही कंपनी में काम करके ब्राजील के वाल्टर ऑर्थमन ने गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स (Guinness World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है।
गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के मुताबिक ऑर्थमन का जन्म 19 अप्रैल 1922 को ब्राजील के एक छोटे से कस्बे ब्रस्क में हुआ था। वाल्टर शुरुआत से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे। उनकी दिमागी क्षमता बेहद तेज थी और वह किसी भी काम को ध्यान लगा कर करते थे। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए काम शुरू कर दिया था।
17 जनवरी 1938 को उन्हें टेक्सटाइल कंपनी इंडस्ट्रियास रेनोक्स ने नौकरी पर रखा था। अब इस कंपनी को रेनॉक्स व्यू के नाम से जाना जाता है। जल्द ही उनका प्रमोशन हुआ और वह सेल्स मैनेजर बन गए। तभी से वह कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। पिछले 84 सालों से वह कंपनी में काम कर रहे हैं जो सबसे लंबे समय तक एक कंपनी में काम करने का गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
वॉल्टर ने कहा कि यह उनके लिए बेहद गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा वर्तमान के बारे में सोचा है, इसी कारण मैंने इतिहास बनाया। वॉल्टर कहते हैं, ‘मैं बहुत ज्यादा कल के बारे में सोच कर और प्लान करके नहीं चलता। मैं बस इतना सोचना हूं कि कल एक नया दिन होगा, जिसमें मैं उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा और काम पर जाऊंगा। आपको वर्तमान के साथ व्यस्त रहना चाहिए न कि भूत और भविष्य में।’ पिछले हफ्ते उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ मनाया।