अखिलेश ने यशवंत के बयान की कतरन पर तोड़ी चुप्पी, डिप्टी CM केशव मौर्य बोले-ISI एजेंट नहीं हो सकते मुलायम
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्हा द्वारा दिए गए उस पुराने बयान की कतरन को लेकर चुप्पी तोड़ी है जिसमें मुलायम सिंह को ISI एजेंट बताया गया था।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच लखनऊ में मुलायम सिंह को आईएसआई एजेंट बताने वाले यशवंत सिन्हा (राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार) के पुराने बयान की कतरन को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी।
राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने जा रहे अखिलेश यादव से जब यशवंत सिन्हा के इस पुराने बयान को लेकर शिवपाल सिंह यादव की चिट्ठी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के लिए बीजेपी ऐसी भाषा बोलती आई है।
बीजेपी का चरित्र है कि वो सेकुलर और सोशलिस्ट लड़ाई लड़ने वालों के लिए इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करती है। इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसका मतलब है कि अखिलेश यादव अपने पिताजी के लिए ऐसी भाषा सुनना पसंद करते हैं। हम मानते हैं कि मुलायम सिंह यादव ने रामभक्तों पर गोली चलवाने का आदेश दिया था लेकिन वे आईएसआई के एजेंट नहीं हो सकते।
केशव मौर्य ने कहा कि यदि आरोप लगा है तो अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए कि वे इसका समर्थन करते हैं या विरोध। वे यह कहकर नहीं बच सकते कि बीजेपी ऐसा आरोप लगाती रही है। उधर, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस काम इस पार्टी का कोई जोड़ नहीं है। नेताजी जब लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे तो उनके खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की जाती थी उसे भुलाया नहीं जा सकता।
ओमप्रकाश राजभर के द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में जाने पर पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा जिस दल को जहां जाना है जाए। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए और कम से कम देश की अर्थव्यवस्था की चिंता करने वाले एक राष्ट्रपति के चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट दे रहे हैं। ताकि वे सरकार को समय-समय पर चेताते रहें।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि यूपी में एक गर्वनर हमेशा सरकार को बताते रहते थे लेकिन आज कोई बोल नहीं पा रहा है। हम ऐसे राष्ट्रपति के लिए वोट देने जा रहे हैं जो चुने गए तो सरकार को सही राह दिखाएंगे। अख्रिलेश ने कहा कि श्रीलंका का हाल हमारे सामने है इसलिए देश में एक ऐसे राष्ट्रपति का चुनाव जरूरी है।
केशव बोले-अंतरात्मा की आवाज सुने विधायक
उधर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सभी पार्टियों के विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई सपा के व्हिप की बात कर रहा है तो यह अफवाह है। यह चुनाव सदन के लिए नहीं हो रहा है। इसमें व्हिप जारी नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में सारा देश एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू जी के समर्थन में उमड़ पड़ा है। इसमें बीजेपी के अलावा दूसरे दलों के विधायक और सांसद भी हैं।