हरियाणा के युवकों ने रिवाल्वर की नोक पर लूटी बाइक:सरगुजा पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, लठैती करने आए थे अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 15 दिसंबर को युवक की कनपटी पर दिनदहाड़े रिवाल्वर अड़ा कर बाइक की लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने हरियाणा के 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक अंबिकापुर में लठौती करने आए थे। किराए के मकान में रह रहे थे। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक करीब 400 से अधिक CCTV फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। युवकों के पास से एक देशी रिवाल्वर और स्कॉर्पियो जब्त किया है। तालाब के पास दो युवकों ने रोक लिया दरअसल, ठेकेदार मनीष अग्रवाल के क्लर्क साहबू टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर सीतापुर से डुमरा भवना नल जल योजना की तरफ जा रहे थे। बमलया तालाब के पास दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और लिफ्ट मांगी। इस दौरान जैसे ही साहबू ने बाइक रोकी, उनमें से एक युवक ने रिवॉल्वर तान दी। बाइक लूटकर फरार हो गए। CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध लोग सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने मामले की जांच के लिए संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने अंबिकापुर-सीतापुर मार्ग पर लगे सभी CCTV फुटेज की जांच की। इस दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन सवार युवकों की संलिप्तता का खुलासा हुआ। आरोपियों को अंबिकापुर के सुभाषनगर से एक किराए के मकान से पकड़ा गया। लठैती करने आए थे अंबिकापुर मामले में पुलिस ने आरोपी अमित कुमार (35), अजमेऱ खान (24), विजय लोहार (27), अभिषेक सिंधु (30) सभी निवासी रोहतक हरियाणा और सागर उर्फ पहलवान (22) निवासी पानीपत, हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी आरोपी अजमेर और अभिषेक सिन्धु ने लूट की घटना कारित की थी। अन्य युवक स्कॉर्पियों में उनके साथ अंबिकापुर तक आए थे। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि विजय उर्फ़ शिवा लोहार पूर्व में अंबिकापुर में भूमि कब्जा दिलाने के लिए किसी व्यक्ति के माध्यम से आया था। उसने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग काफी सीधे साधे हैं और वहां भूमि का व्यापार किया जा सकता है। सभी आरोपी लठैती करने के लिए 11 दिसंबर को हरियाणा से किराए पर स्कार्पियों वाहन लेकर 12 दिसंबर को अंबिकापुर पहुंचे। सभी यहां किराए के मकान में रह रहे थे। आरोपियों ने घूमने के लिए बाइक लूटने की योजना बनाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया। जब्त नहीं हुई लूटी गई बाइक सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने सात नग डंडा, एक देशी रिवाल्वर, स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। युवकों ने लूट की बाइक को घुनघुट्टा डेम के पास सोहगा में छोड़ना बताया है, लेकिन बाइक बरामद नहीं हो पाई है।