युवक डैम के गहरे पानी में डूबा:एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों के रेस्क्यू के बाद खोजा शव
मानपुर मोहला जिला के पउरझोला गांव में बने डैम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जब जिला प्रशासन को सूचना मिली तो उन्होंने दुर्ग से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने कई घंटे की खोजबीन के बाद शव को बांध से बाहर निकाला। जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि मोहला मानपुर जिले में थाना मोहला अंतर्गत ग्राम पउरझोला में बने डैम में एक युवक डूब गया है। शाम हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन करना संभव नहीं था। इसके बाद उन्होंने रात में टीम को रवाना कर दिया। दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम डीप डाइविंग अनुभवी जवान राजकुमार यादव, चंद्रप्रताप जंघेल वहां पहुंचे। वो लोग वोट लेकर पानी में उतरे। इसके कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने शव को पानी से बाहर खोजकर निकाला। पास के गांव का रहने वाला था युवक मृतक की पहचान डोमन गोटा पिता नरसिंह गोटा (18 साल) के रूप में हुई है। वो ग्राम माड़िंग पीड़िंग (धेनु) थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी का रहने वाला है। लोगों का कहना है कि वो डैम में नहाने के लिए उतरा तभी वो गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मोहला पुलिस मामले की जांच कर रही है।