युवाओं ने प्रेरणास्रोत विवेकानंद की जयंती मनाई

जांजगीर चाम्पा| नगर के युवाओं ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस बीटीआई चौक में मनाई गई। स्वामी विवेकानंद जी के कथन “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।”आदर्शों और विचारों को अपनाकर जीवन को राष्ट्र निर्माण में लगाने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आज भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।