कोरबा में हत्या के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार
जांजगीर/कोरबा| टीपी नगर कोरबा के आरबी पेट्रोल पंप के सामने सुलभ शौचालय में केयर टेकर की हत्या के मामले में पुलिस ने शिवरीनारायण के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मूलत: बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला प्रमोद कुमार टीपी नगर कोरबा स्थित सुलभ शौचालय में केयरटेकर था। बीते 26 जुलाई की दरम्यानी रात उसकी मारपीट व गला घोंटकर हत्या कर दिया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कुरियारी निवासी चरणदास महंत (35) को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी ने इगो हर्ट होने से केयर टेकर की हत्या की बात स्वीकार की।