बाइक से गिरकर घायल हुए युवक की अस्पताल में मौत
भास्कर न्यूज | बालोद लिम्हाटोला मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरने के बाद घायल हुए युवक भूपेन्द्र कुमार (27 वर्ष) की मौत रायपुर के अस्पताल मंे हो गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भूपेंद्र बाइक से ग्राम मरकाटोला से ग्राम बटेरा जा रहा था। इस दौरान लिम्हाटोला मेन रोड के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक से गिरने से भूपेंद्र के सिर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने पर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराए थे। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह 10.30 बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन नारायण सिंह, महेश कुमार उइके, इंद्रकुमार, भोलाराम निवासी बटेरा और कन्हैईराम निवासी मरकाटोला से बयान लेने के बाद मृतक के खिलाफ ही डौंडी थाने में धारा 106(1), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।