कमरे में बंदकर फांसी लगा युवक ने कर ली आत्महत्या
जशपुरनगर | 35 साल के एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दरबारी टोली मोहल्ले की है। परिजनों के अनुसार मृतक रवि यादव 35 वर्ष गुरूवार की रात को शराब के नशे में धुत्त हो कर देर रात घर पहुंचा था। घर में आने के बाद वह एक कमरे में स्वयं को बंद कर लिया। परिजनों ने बताया कि यह रवि का रोज की आदत थी इसलिए इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। परिजनों ने रवि के मोबाइल पर काल किया लेकिन उसने काल रिसीव नहीं की। इस पर कमरे का दरवाजा तोड कर स्वजन अंदर घुसे तो रवि का शव कमरे के म्यार पर लटका हुआ था। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।