सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, महिलाओं ने घेरा थाना:बिलासपुर में पूर्व MLA के गांव की जमीन पर भू-माफिया ने किया कब्जा
बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह के गांव की एक एकड़ सरकारी जमीन पर धनंजय सिंह ने अवैध कब्जा कर लिया है। इससे नाराज महिलाओं और गांव के अन्य लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा मचाया और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अवैध कब्जा नहीं हटाने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। ग्राम पंचायत पौंसरा के लोगों ने बताया कि धनंजय सिंह ठाकुर उर्फ भोटू सिंह ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। उस जगह पर गांव में अटल बाजार के लिए प्रस्तावित है। साथ ही विधायक सुशांत शुक्ला ने उसी जगह पर धुरी समाज के सामुदायिक भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किया है। जिस पर पांच साल से अवैध कब्जा कर लिया गया है। महिलाओं ने घेरा थाना, धमकाने वाले के खिलाफ एफआईआर की मांग
अवैध कब्जा करने से नाराज महिलाओं ने बुधवार को कोनी थाने का घेराव कर दिया। उनका कहना है कि गांव की सरकारी जमीन पर दूसरी जगह के लोगों को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। मना करने पर अवैध कब्जाधारी जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। अगर, कार्रवाई नहीं हुई तो गांव के लोग उग्र आंदोलन कर धरना-प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं ने तोड़ दिया मकान
महिलाओं ने यह भी बताया कि पंचायत की जमीन को खाली कराने के लिए पहले समझाइश दी गई। इसके बाद भी धनंजय सिंह ने नहीं माना। उल्टा धमकी देने लगा, जिससे नाराज महिलाओं ने अवैध कब्जा पर बने निर्माण को तोड़ दिया है। पांच साल से किया है कब्जा, प्रशासन ने भी नहीं दिया ध्यान
बताया जा रहा है कि धनंजय सिंह ने पिछले पांच साल से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी, जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। यही वजह है कि अब गांव की महिलाओं को सामने आना पड़ा है।