पति की शिकायत लेकर महिला पहुंची Sonu Sood के पास, एक्टर ने सबके सामने लगा दी फटकार

सोनू सूद (Sonu Sood) हर जरूरतमंद की मदद करते नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर के पास एक महिला पहुंची, जिसे अपने पति से शिकायत थी. सोनू ने भी बिना देर लगाए महिला के पति को फटकारा. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर लोगों की मदद करते नजर आते हैं. उनके घर के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए खुले हुए हैं. हाल ही में एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर एक्टर के पास पहुंची. एक्टर ने भी महिला की पूरी बात सुनी और फिर उनकी समस्या का समाधान निकाला.

सोनू सूद ने व्यक्ति की क्लास
सोनू सूद (Sonu Sood)का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. हाल ही में एक्टर एक महिला की निजी जिंदगी में हो रही परेशानियों को ठीक करने की कोशिश करते नजर आए. दरअसल, एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर सोनू सूद के पास पहुंची थी. सोनू सूद ने मामले को समझ कर महिला के पति को वीडियो कॉल मिलाया और कहा कि आप मुझे गारंटी दीजिए कि आप बच्ची का ध्यान रखेंगे, आप मुझे गारंटी दीजिए और फिर मैं आपको बच्ची के साथ मिलूंगा.
जरूरतमंदों की करते हैं मदद
इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक्टर की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोनू सूद (Sonu Sood) आए दिन इसी तरह लोगों की मदद करते नजर आते हैं. आए दिन उनके शानदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. उनकी खासियत ही यही है कि वो हमेशा आम जनता से जुड़े रहते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed