रोके गए परीक्षा परिणाम घोषित
कवर्धा| दुर्ग के हेमचंद विवि ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रम के रोके गए परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें वार्षिक, सेमेस्टर व पूरक परीक्षा वर्ष 2020 से 2023 तक बीए भाग-तीन, बीएससी भाग-एक, बीएड चतुर्थ सेमेस्टर एमए, समाजशास्त्र पिछला, एमए संस्कृत फाइनल, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी जूलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर शामिल है।