रायपुर में सिर पर हथौड़ी मारकर पत्नी की हत्या:2 महीने बाद सुलझी हत्या की गुत्थी, अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में मलबे के नीचे मिली थी लाश

रायपुर में सिर पर हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लाश को एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के नीचे मलबे में दबा दिया था। वारदात के बाद करीब 2 महीने से वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में उसे जेल भेजा है। इस मामले में पुलिस को शिकायत निर्माणाधीन बिल्डिंग के मैनेजर विजय तिवारी ने दी थी। आरोपी रामेश्वर दीवान पिथौरा महासमुंद का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी सुनीता ध्रुव(25) के साथ लव मैरिज हुई थी। 31 अक्टूबर को उसकी अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के पैसे को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद उसने गुस्से में लोहे के हथौड़े से सिर पर वार करके जान ले ली। फिर लाश को मलबे के नीचे दबा कर फरार हो गया। जानिए पूरा मामला पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। राजेंद्र नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 9 नवंबर की रात सात 7 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक बिल्डिंग के अंदर से तेज बदबू आ रही है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहीं पास में एक इंसानी खोपड़ी पड़ी हुई थी। आसपास कुत्ते घूम रहे थे। लोगों ने बताया कि कुत्तों ने खोपड़ी को बाल के सहारे सड़क पर लाया था। अंदर मलबे में दबी मिली लाश पुलिस जब बिल्डिंग के अंदर घुसी। तो भीतर ढेर सारा मलबा पड़ा हुआ था और तेज बदबू आ रही थी। मलबा को हटाकर देखा गया तो अंदर एक लड़की की लाश पड़ी थी जो अर्धनग्न हालत में थी। जिसके बाद पुलिस ने फौरन मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। जानवरों ने बॉडी को नोंचा मौके में लाश के शरीर का ऊपर सिर का हिस्सा अलग हो चुका था। इसके अलावा पैरों के हिस्से भी जानवरों ने नोंच लिए थे। लाश का चेहरा नहीं होने की वजह से पुलिस को युवती की पहचान में काफी वक्त लगा। हालांकि कद-काठी और कपड़ों के आधार पर पुलिस ने परिजनों का पता लगा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed