युवक को पीटा तो पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस:मारपीट के मामले में पहले भी गिरफ्तार हुए थे, सुधरे नहीं तो लिया एक्शन
कोरबा के संजय नगर बस्ती में मारपीट और दहशत फैलाने वाले दो गुंडों को सबक सिखाने के लिए कोतवाली पुलिस बस्ती में इनका जुलूस निकाला। इस दौरानहे बदमाश गुंडागर्दी करना पाप है के नारे लगाते हुए नजर आए। जानकारी के मुताबिक मामूली सी बात को लेकर आरोपी गोलू और विजय ने बस्ती में ही रहने वाले युवक विनय कश्यप की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। और दोनों का जुलूस निकाला। दोनों को पहले की मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि गुंडो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ऐसी किसी भी करतूत को बिल्कुल बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है जिससे कि किसी भी क्षेत्र और वहां पर रहने वाले लोगों के बीच गलत संदेश जाएं।