अग्निवीर की ट्रेनिंग कर लौटा तो मां ने बेटे की आरती उतारी
भास्कर न्यूज । बालोद ग्राम पीरिद के गरीब परिवार का बेटा खिलेंद्र साहू अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी करके गांव लौटा तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। खिलेंद्र साहू जीवन में संघर्षों का सामना करते हुए बड़ा हुआ है। कोरोना काल में उन्होंने अपने पिता बनवाली राम को खो दिया। जो कि दर्जी का काम किया करते थे। पिता के चले जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारे। मां ने उनका हौसला बढ़ाया। उनका बड़ा भाई भेलेंद्र अपने पिता की जगह पढ़ाई के साथ दर्जी का काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर खिलेंद्र मार्च 2024 में अग्निवीर में चयनित हुए। ट्रेनिंग पूरा करके जब वह अपने गांव लौटा तो उनकी माता लीला बाई भावुक हो गई। बेटे की कामयाबी पर उसने फक्र महसूस करते हुए आरती उतारकर सम्मान किया। अग्निवीर खिलेंद्र का स्वागत सम्मान करने गंगा प्रसाद, देशमुख, बीरेंद्र कुमार साहू, तुका राम साहू, नीलेश्वर देशमुख हुलेश देशमुख, राजू साहू, कोमल साहू, मानिक साहू, खिलु साहू, भेलेंद्र साहू, सोनू साहू, लघनु साहू समेत अन्य लोग पहुंचे थे।