ग्रामीण डाक सेवक की 2357 वैकेंसी के लिए बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख
इंडिया पोस्ट ने वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 20 जुलाई, 2021 को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी दिन से प्रारंभ की गई थी। रजिस्ट्रेशन, शुल्क का भुगतान और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 19 अगस्त निर्धारित थी। अब वैसे उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को 22 अगस्त तक बढ़ा दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया है, लेकिन फाइनल एप्लीकेशन सबमिट नहीं किया है। योग्य उम्मीदवार, appost.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक की कुल 2357 रिक्तियां भरी जानी हैं। उम्मीदवार, वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना चेक कर सकते हैं। अधिसूचना में डिवीजन और श्रेणी के अनुसार, वैकेंसी की पूरी डिटेल दी गई है।